गंगापार, फरवरी 8 -- करछना, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के निरिया गांव में शनिवार सुबह भूमि विवाद में भिड़ गए। दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हुई जिसमें कई महिलाएं जख्मी हो गईं। निरिया गांव निवासी दीपाली पत्नी रामबली यादव सुबह करीब दस बजे घर के बहू के साथ बैठी थीं। घर में कोई पुरुष न होने का फायदा उठाते हुए गांव के ही कृष्ण मोहन, उमेश कुमार, विवेक और धर्मेंद्र अपने साथ परिवार के कुछ और लोगों के साथ घर चढ़ आए। जहां भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। मना करने पर उक्त लोग लाठी डंडे से मारने पीटने लगे। आरोप है कि दीपाली की बहू के साथ उक्त लोग अभद्रता भी किए। उधर दूसरे पक्ष के उमेश यादव पुत्र शारदा प्रसाद ने भी तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने खेत में गए थे जहां से वापस लौटते समय दीपाली, अनीता देवी रतन यादव, विभा, कुलदीप, मनीष यादव उक्त लोग योजना बनाकर उम...