वाराणसी, अक्टूबर 13 -- बड़ागांव। थाना क्षेत्र के ईसीपुर एवं फत्तेपुर गांव में रविवार को देर शाम घटित मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में आधा दर्जन लोग घायल हो गये। घायल पक्षों ने अपने अपने विपक्ष के एक दर्जन से ज्यादा लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस सभी घायलों का उपचार कराते हुए मामले की जांच कर रही है। मारपीट की पहली घटना ईसीपुर गांव में घटित हुई जिसमें रास्ते के विवाद को लेकर एक पक्ष के अजय सिंह और दूसरे पक्ष के प्रभात सिंह के बीच हुई जिसमें दोनों पक्षों ने जमकर लाठी डंडे और फरसे का प्रयोग किया जिसमें दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गये जिनके सर, हाथ,पैर में गंभीर चोटें लगी है। अजय कुमार सिंह ने अपने विपक्ष के प्रभात सिंह समेत सात नामजद सहित अन्य अज्ञात के विरुद्ध वहीं प्रभात सिंह ने अपने विपक्षी अजय कुमार सिंह सहित पांच लोगों...