रायबरेली, मई 30 -- सलोन,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के शहबाजपुर गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष के तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया। हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। क्षेत्र के शहबाजपुर गांव की रहने वाली पीड़िता राजपति पत्नी श्यामलाल का गांव के ही रहने वाले धर्मराज के बीच काफी समय से जमीन का विवाद चल रहा है। इसमें कुछ दिन पूर्व उस विवादित जमीन पर लगे पेड़ को काट डाला। बीते बुधवार की देर रात पेड़ काटने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। मारपीट की राजपति व उनके पति श्यामलाल समेत उनकी बहू गंभीर रूप से घायल हो गई। मोहल्ले के लोगों ने बीच बचाव करके घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हालत नाजुक होने पर तीन...