प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 2 -- गौरा, हिन्दुस्तान संवाद। जमीन के विवाद में दो पक्ष में लाठी-डंडे चले। पत्थरबाजी भी की गई। इसमें सात लोग घायल हो गए। सीएचसी गौरा से चार लोगों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। फतनपुर थाना क्षेत्र के सिलौधी निवासी रामनरेश और उसके भाई राजेंद्र के बीच जमीन का विवाद चल रहा है। इसे लेकर रविवार को दोनों पक्ष में विवाद के बाद लाठी-डंडे चलने लगे। इसमें एक पक्ष से राम नरेश, दुर्गेश, दिनेश और दूसरे पक्ष से राजेंद्र, लवकुश, अर्चना, कौशलेंद्र घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस से सभी को सीएचसी गौरा ले आई। वहां से रामनरेश, दिनेश, दुर्गेश और राजेंद्र को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...