रायबरेली, जून 28 -- लालगंज,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की शाम जमीन के विवाद में दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इस दौरान कई चार पहिया वाहनों में तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने मारपीट करने वाले पांच लोगों को हिरासत में लिया है। दोनों पक्षों की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई। कस्बे के बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुनील सिंह और कुम्हडौरा गांव की महिला ग्राम प्रधान के पति जितेन्द्र प्रताप सिंह के बीच जमीन का विवाद चल रहा है। तहसील और पुलिस की ओर से पहले ही विवादित भूमि पर निर्माण न कराए जाने की रोक लगा दी गई है। शनिवार को सुनील सिंह कुम्हडौरा गांव अपने भाई बबलू सिंह उर्फ सतीश सिंह अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे। इसी बीच कुम्हडौरा मोड़ स्थित नहर पुलिया बृजेन्द्र नगर के पास उनके ऊपर कुछ लोगों ने उनका रास्त...