गोंडा, अप्रैल 22 -- धानेपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत त्रिलोक पुर के मजरा बाबा मठिया गांव में भूमि विवाद को लेकर सोमवार की सुबह मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष के एक युवक को चोटें आई हैं। पुलिस ने चार सगे भाइयों पर मुकदमा दर्ज किया है। सुनीता पत्नी रिसुन गिरि के मुताबिक भूमि विवाद को लेकर उसके बेटे रोमी गिरि को गांव के चार लोगों ने मारा पीटा है जिससे चोटें आई हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष जय हिन्द ने बताया कि सदानंद गिरि, परमानंद गिरि, रामानंद गिरि व पंडित गिरि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...