सुल्तानपुर, अगस्त 24 -- दोस्तपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के दूल्हापुर कैथौली गांव में शनिवार की सुबह जमीन के बंटवारे को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ से महिलाओं को पीटे जाने और गाली-गलौज करने का आरोप लगा है। पहले पक्ष के रामकीर्ति तिवारी का आरोप है कि वे मंदिर गए हुए थे, तभी विपक्षी सुरेन्द्र तिवारी, ऊषा तिवारी और रेनू तिवारी ने उनके घर में घुसकर पत्नी गीता देवी, पुत्री पूजा तिवारी और छह माह की बच्ची को मारा-पीटा। बच्ची को भी छीनकर फेंक दिया गया। पुलिस व एंबुलेंस बुलाकर घायलों को सीएचसी दोस्तपुर में भर्ती कराया गया। वहीं, सुरेन्द्र तिवारी का कहना है कि विवादित भूमि का बंटवारे का मुकदमा अदालत में विचाराधीन है, इसके बावजूद रामकीर्ति तिवारी जबरन निर्माण कार्य करा रहे थे। रोकने पर उनकी पत्नी ऊषा और पुत्री रेनू से गाली-गलौज करते हुए...