बदायूं, मई 1 -- सिविल लाइंस क्षेत्र के बुधवाई गांव में गड्ढा खोदने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जो मारपीट में बदल गया। दोनों ओर से कुल छह लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजकर जांच शुरू कर दी है। एक पक्ष के श्याम सिंह का आरोप है कि उसने पानी से भरे गड्ढे को पाटने के लिए कहा तो देवेंद्र और ओमेन्द्र ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। वहीं देवेंद्र का कहना है कि गड्ढा उनकी जमीन पर था, और दूसरे पक्ष ने जबरन रोकने की कोशिश की। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। मारपीट में एक पक्ष के घायल लोगों में देवेंद्र वर्ष पुत्र रामपाल, ओमेंद्र पुत्र रामपाल, प्रदीप पुत्र ओमेंद्र व भगवान देवी पत्नी विकास और दूसरे पक्ष से श्याम सिंह व मुकेश पुत्रग...