प्रयागराज, जून 19 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शिवकुटी में गुरुवार दोपहर जमीन के विवाद में पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से जमकर ईंट-पत्थर चलाए गए। मारपीट में महिला अधिवक्ता समेत दो लोग घायल हो गए। शिवकुटी पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के अनुसार, शिवकुटी में विवादित जमीन को लेकर अधिवक्ता स्वाति सिंह और रितेश साहू व राजेंद्र साहू के बीच लंबे समय से विवाद है। तीन दिन पहले भी जमीन पर निर्माण को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी। उस वक्त राजस्व विभाग, पीडीए व नगर निगम की संयुक्त टीम की ओर से जमीन की जांच होने तक किसी भी पक्ष की ओर से निर्माण नहीं करने की हिदायत दी गई थी। आरोप है कि रितेश साहू व राजेंद्र साहू पक्ष से गुरुवार को विवादित जमीन पर निर्माण कराया जा रहा था। इसकी जानकारी होने पर स्वाति सिंह, उनके ...