उन्नाव, सितम्बर 17 -- उन्नाव। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के सराय सुजात अली मोहल्ला में बुधवार दोपहर दो पक्षों में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट दौरान लाठी व राड तथा चाकू चल गई। जख्मी बेटे की मां व आरोपित युवक की तहरीर पुलिस क्रास केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। घायलों को अस्पताल भेज दिया है। सराय सुजात अली मोहल्ला के रहने वाले शिव बालक यादव की पत्नी राम रती उर्फ उर्मिला ने पुलिस में तहरीर में आरोप लगाया कि बुधवार दोपहर पति शिव बालक किसी काम से गांव के पास गया था। उसका बेटा गौरव यादव एक रेस्टोरेंट पर बैठा हुआ था। तभी सचिन यादव व पिता सुशील यादव, ईशू यादव पुत्र धर्मराज तथा अन्य दो साथियों ने घेर कर पीछे से लाठी व लोहे की राड से गौरव के सिर पर हमला कर जख्मी कर दिया और उसे मारा समझ धमकी देकर भाग निकले। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस नामजद आरोपितों पर क...