संतकबीरनगर, अप्रैल 28 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। खलीलाबाद शहर के पुरानी सब्जी मंडी के पास रविवार की शाम को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर ईट-पत्थर चले। सूचना पर डायल 112 नंबर की टीम के साथ बरदहिया चौकी इंचार्ज भी पहुंच गए। आलम यह रहा कि पुलिस के सामने की दोनों पक्ष मारपीट पर आमदा रहे। मारपीट की घटना में दो सगे भाइयों को चोटे आईं। बाद में पहुंचे कोतवाल ने स्थिति को नियंत्रति किया और दोनों पक्षों से छह लोगों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले गए। देर शाम पुलिस ने इस मामले में एक पक्ष से सेवानिवृत्त दरोगा और उनके भाई समेत चार नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया। गोला बाजार के रहने वाले सुशील जायसवाल पुत्र स्वर्गीय फूलचंद्र जायसवाल और पुरानी सब्जी मंडी निवासी सेवानिवृत्त दरोगा विनोद राय पुत्र राधेश्याम राय के बीच जमीन को लेकर विवाद च...