गोंडा, सितम्बर 28 -- मनकापुर, संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किशुनदासपुर के मजरा दुमचीपुर में जमीन पर निर्माण कार्य को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। गांव के राजेश कुमार त्रिपाठी की तहरीर के मुताबिक वह शुक्रवार शाम घर पर बने गौशाला पर ईंट लगाने का काम करवा रहे थे। इसी बीच अतुल उपाध्याय आदि लोग पुरानी रंजिश को लेकर वहां पहुंचे और ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। विरोध करने पर चारों ने मिलकर मारपीट की। दूसरे पक्ष के अतुल उपाध्याय ने अपनी तहरीर में कहा है कि विपक्षी राजेश कुमार त्रिपाठी, रोहित और विट्टी उनकी भूमि पर अवैध रूप से खड़ंजा निर्माण कर रहे थे। मना करने पर सभी ने एक राय होकर अपशब्द कहने लगे। विरोध करने पर लाठी...