जमुई, जनवरी 29 -- भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच हुयी मारपीट, दो घायल भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच हुयी मारपीट, दो घायल जमुई। निज संवाददाता नगर परिषद क्षेत्र के शिवनडीह मुहल्ला में मंगलवार को भूमि विवाद की रंजिश में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गया। इस मारपीट में दोनों पक्ष से एक तथा दूसरे पक्ष से एक महिला घायल हो गयी। परिजन द्वारा घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। एक पक्ष से घायल की पहचान सुखदेव चौधरी के पुत्र राजू कुमार तथा दूसरे पक्ष से बब्लू चौधरी की पत्नी सुलैना देवी के रूप में हुयी है। घायल राजू कुमार ने बताया कि मेरे पड़ोसी नीरज चौधरी, धीरज चौधरी, पवन कुमार के साथ भूमि विवाद चल रहा है। इसी रंजिश में उक्त लोगों ने लाठी-डंडा से अचानक हमला कर दिया जिससे मैं घायल हो गया। जबकि दूसरे पक्ष से घायल सुलैना देवी ने राजू कुमार और उस...