जमुई, जुलाई 3 -- जमुई । निज संवाददाता जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के महिसौना गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गया। इस मारपीट में एक पक्ष से तीन तथा दूसरे पक्ष से दो सहित पांच लोग घायल हो गये। परिजन द्वारा घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। एक पक्ष से घायलों में महिसौना गांव निवासी विजय साव और उनकी पत्नी शामिल हैं जबकि दूसरे पक्ष से पंकज कुमार, पवन कुमार, अमन कुमार शामिल हैं। दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर मारपीट शुरू करने का आरोप लगाया है। एक पक्ष से घायल विजय साव ने बताया कि मैंने पंकज कुमार की बहन से खेत खरीदा था और उसी खेत की जुताई कर रहा था। इसी दौरान पंकज कुमार, पवन कुमार तथा अमन कुमार के साथ अन्य लोग लाठी-डंडा तथा खंती से हमला कर दिया जिससे मैं और मेरी पत्नी घायल हो गये। जबकि दूसरे पक्ष से घायल प...