गंगापार, जुलाई 21 -- उतरांव थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में रविवार सुबह भूमि विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट में दोनों पक्षों से पांच लोग चोटिल हुए थे। दोनों पक्षों द्वारा थाने में तहरीर दी गई थी। उतरांव पुलिस ने मारपीट में दोनों पक्षों से नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार प्रथम पक्ष से पोली उर्फ फिरोज अहमद, हारून रशीद, अकरम, मैना उर्फ अशरफ अली, दूसरे पक्ष से मकमूद अहमद, नाजिम, महमूद अहमद, जीशान, बुआ निवासी जलालपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...