आगरा, दिसम्बर 8 -- सोरों के गांव बरकुला में दिल्ली में रह रहा परिवार जब अपनी भूमि व मकान देखने आया तो गांव के ही दबंग लोगों ने परिवार के साथ मारपीट की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दो नामजद आरोपियों समेत 15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी तहरीर में गांव बरकुला के रहने वाले शिव गोपाल सक्सेना ने कहा है कि वह दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं। बरकुला गांव में स्थित मकान व भूमि की देखभाल के लिए गांव आते हैं। गत रविवार की सुबह वह अपने परिवार के साथ गांव आए हुए थे तो गांव के ही रहने वाले रमेश व राजीव ने अपने 10 से 15 साथियों के साथ उनके व परिवार के लोगों पर लाठी व डंडों से हमला कर दिया। जिसमें परिवार के सदस्यों के चोटे आई हैं। पुलिस ने शिव गोपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...