जमुई, अप्रैल 30 -- जमुई । निज संवाददाता जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के कोदवरिया गांव में मंगलवार को भूमि विवाद की रंजिश में दबंगों ने पति-पत्नी और चचेरे भाई को मारपीट कर घायल कर देने का मामला सामने आया है। सभी घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। घायलों में कोदवरिया गांव निवासी बसंत यादव पत्नी रेणू देवी तथा चचेरा भाई सोनू यादव व उसकी मां रेणु देवी शामिल हैं। घायल बसंत यादव ने बताया कि मेरे गोतिया संजय यादव के साथ बीते कई वर्षों से 10 धुर जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी भूमि विवाद की रंजिश में मंगलवार को उक्त सभी घर पर आकर गाली-गलौज करने लगा जिसका विरोध करने पर संजय यादव, सुबोध यादव, राधे यादव सहित अन्य लोगों ने लाठी-डंडा से हमला कर दिया। जिससे मैं और मेरी पत्नी तथा मेरा चचेरा भाई और उसकी मां सहित चार लोग घायल हो गया है। घायल द्वा...