महोबा, दिसम्बर 4 -- महोबा, संवाददाता। दबंगों के द्वारा दंपति के साथ मारपीट करने और तमंचा लहराकर दहशत फैलाने के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर पिता पुत्रों सहित 9 के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरु कर दी है। कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित करहरा कलां गांव निवासी मोहनलाल ने बताया कि 19 नवंबर को वह खेत में था। तभी जाहिर सिंह अपने पुत्रों और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ आया और गाली गलौच करने लगा। विरोध करने पर लाठी डंडा से हमला बोल दिया। बचाव करने पर पत्नी सुखरानी के साथ भी मारपीट की गई। भूमि विवाद को लेकर पूर्व में भी दबंगों के द्वारा गाली गलौच कर जानमाल की धमकी दी जा चुकी है। जाहिर सिंह और रामनारायण के द्वारा कुल्हाड़ी से हमला बोला गया जबकि कृष्ण कुमार तमंचा लहरा रहा था। बाद में दबंग शिकायत करने पर जानमाल की धमकी देते ...