हापुड़, अक्टूबर 3 -- गांव बड्ढा निवासी शिवकुमार ने तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि गांव में ही भूमि का वैध मालिक है और उसी पर अपना घेर भी बना रखा है। पड़ोसी दबंग प्रवृत्ति के लोग लगातार उसकी जमीन और चकरोड पर कब्जे की कोशिश कर रहे हैं। आरोप है कि उन्होंने सरकारी नाली काटकर खेत में मिला ली और चकरोड को भी तोड़ दिया, जिससे पानी निकासी बाधित हो गई और बिजली के तारों व मोटर को नुकसान पहुंचने का खतरा पैदा हो गया। पीडि़त ने बताया कि पहले इस मामले में आपसी समझौता हो गया था, लेकिन दबंगों ने दोबारा चकरोड काट दी। शिकायत करने पर उल्टे वह उसे गाली-गलौज करने लगे। जब विरोध किया तो आरोपी लाठी-डंडे लेकर उसके घेर में घुस आए और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। आरोप है कि एक आरोपी ने तमंचा निकालकर धमकी दी कि तू बहुत परेशान कर रहा है, आज तेरा खेत पर ही...