प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 26 -- सैफाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के वनपुरवा गांव में जमीन विवाद एवं उस पर मकान निर्माण को लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर हमला बोलकर दो लोगों को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने इस मामले में सात नामजद एवं एक अज्ञात सहित कुल आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गांव के निवासी राम यज्ञ का जमीन का विवाद राज बहादुर हरिकेश सहित अन्य से चल रहा है। आरोप है कि बृहस्पतिवार को इसी जमीन विवाद को लेकर जब जब दूसरे पक्ष के लोग मकान का निर्माण कराने लगे तो इसका विरोध करते हुए मारपीट की गई। इसमें राम यज्ञ के साथ उनकी पत्नी प्रेमा देवी को गंभीर चोटें आईं। सूचना पर उपनिरीक्षक संतोष कुमार पासवान सईद कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची। रामयज्ञ को इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा गय...