बहराइच, अप्रैल 13 -- मोतीपुर थाने में तैनात दरोगा ने लिखाई रिपोर्ट पुलिस कर रही जांच पड़ताल, ग्रामीणों में हड़कम्प बहराइच। मोतीपुर थाने में तैनात दरोगा सुनील कुमार सिंह ने बाबा मोहन दास गिरी मंदिर के तीन साधुओं व सौ अज्ञात पर केस दर्ज कराया है। आरोप है कि वह अपनी टीम के मुख्य सिपाही स्वामीनाथ खरवार, सिपाही गणेश पांडेय, गौरव गौड़, विकास गौड़, अजय चौधरी के साथ 11 अप्रैल को गश्त पर निकले थे। इसी दौरान पता चला कि बाबा मोहन गिरी मंदिर के लखीमपुर हाईवे व नानपारा हाईवे मार्केट पर तीन साधु व लगभग एक सौ ग्रामीण रास्ता जाम किए है। प्रशासन के विरूद्ध गाली गलौज, निकलने वालो को रोकना, जान से मारने की धमकी दे दौड़ाना, आधा घंटे तक रास्ता जाम रखना , समझाने पर रास्ता खाली करने का आरोप लगा दी गई तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। उधर दूसरे की भूमि को मंदिर भूम...