गाजीपुर, मई 13 -- दिलदारनगर। उसिया मौजा में जमीनी विवाद को लेकर निर्मल चतुर्वेदी और साथियों ने हमला कर दिया। इसमे में खतीबुन निशा, रुस्तम अंसारी और मेहरुन निशा घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चल रहे निर्माण कार्य रोक दिया गया। पीड़ितों ने निर्मल चतुर्वेदी, निरंजन सिंह और सुहैल खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की । इस पर खतीबुन निशा, मेहरुन निशा और मोहम्मद अब्दुल कलाम ने तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...