रुद्रपुर, दिसम्बर 28 -- रुद्रपुर, संवाददाता। फाजलपुर महरौला प्रीत विहार में रविवार सुबह भूमि विवाद के चलते ताबड़तोड़ फायरिंग में गोली लगने से बिहार निवासी एक मजदूर की मौत हो गई। एक पक्ष मजदूरों के साथ खेत पर कब्जा लेने पहुंचा था, इसी दौरान दूसरे पक्ष ने विरोध करते हुए फायरिंग कर दी। पहले पक्ष ने भी जवाबी फायरिंग की। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना पर एसएसपी समेत पुलिस अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस के अनुसार, बिगवाड़ा गांव निवासी सिमरनजीत सिंह और प्रीत विहार निवासी एक व्यक्ति के बीच करीब 15 वर्षों से खेत को लेकर विवाद चल रहा था। मामला अदालत में विचाराधीन था, जिसमें हाल ही में कोर्ट ने सिमरनजीत के पक्ष में फैसला सुनाया था। रविवार सुबह करीब आठ बजे सिमरनजीत अपने कुछ लोगों और करीब 20 मजदूरों के साथ...