दरभंगा, सितम्बर 8 -- सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के मोहनपुर में भूमि विवाद में तलवार से हमला करने के कारण एक महिला सहित तीन लोग जख्मी हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही सिंहवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के सहयोग से तीनों घायलों को इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया। इस मामले में कटका पंचायत के मोहनपुर वार्ड सात निवासी अमर ठाकुर ने सिंहवाड़ा थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। इसमें गांव के ही हसनैन नदाफ, गुलसन खातून, चैतू नदाफ की बहु व फोटे नदाफ को नामजद किया है। अमर ठाकुर ने पुलिस को बताया कि गत छह सितंबर को मैं अपने दरवाजे पर बैठा हुआ था। इसी बीच मेरा बगलगीर हसनैन नदाफ ने मेरी जमीन में लगे के पेड़ को उखाड़कर फेंक दिया। जब मैंने इस सम्बन्ध में पूछताछ की तो गाली-गलौज करते हुए उपरोक्त आरोपित रॉड, तलवार व डंडा लेकर जान ...