समस्तीपुर, जुलाई 24 -- वारिसनगर। थाना क्षेत्र के सुखपुर वार्ड 10 में पुराने भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों ने मजहर इमाम को मारपीट कर जख्मी कर दिया। इस मामले में मजहर इमाम ने थाना में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें कहा है कि गांव में भोज था जिसमें खाना खाकर लौट रहा था इसी बीच कुछ लोगों ने घेर लिया और गाली गलौज करते हुए मारपीट की व तलवार चलाकर जख्मी कर दिया और जेब में रखे पैसा ले लिया। इस मामले में दिलदार हाशमी, मो आतिफ को आरोपित किया गया है। इस बाबत थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानवीन की जा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...