कटिहार, नवम्बर 19 -- आजमनगर, एक संवाददाता थाना क्षेत्र अंतर्गत देवगांव पंचायत के देवगांव गांव में भूमि विवाद के मामले में जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से अपने ही भौशान पर हमला कर दिया गया। केवल इतनी सी बात पर घर के निकट जमीन पर बने ढांचे को खाली करने के लिए कहे जाने के बाद ही विष्णु देव यादव सहित कई लोगों द्वारा धारदार हथियार से एक महिला पर हमला कर दिया गया। जिससे महिला काफी जख्मी हो गई। उक्त मामले में आजमनगर थाने में एक आवेदन देकर महिला द्वारा न्याय की गुहार लगाई गई थी। घटना 13 नवंबर के दिन की बताई जा रही है। उक्त मामले में आजमनगर पुलिस ने अभिलंब कार्रवाई करते हुए घटना के मुख्य आरोपी विष्णु यादव को गिरफ्तार कर मंगलवार के दिन न्यायिक हिरासत कटिहार भेज दिया गया। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि उक्त मामला से जुड़े अन्य आरोप...