अररिया, दिसम्बर 21 -- अररिया,निज संवाददाता नगर थाना पुलिस ने भूमि विवाद के दो अलग-अलग मामलों में जानलेवा हमला करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार लोगों में गैयारी सिसौना वार्ड संख्या एक निवासी मो अजहर है।यह बीते दिनों गैयारी में जमीन कब्जाने के नियत से जमीन मालिक को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था।दूसरा मामला छह माह पूर्व का है।इस मामले में शहर के रहिका टोला वार्ड संख्या 17 में जमीन कब्जा करने के नियत से मारपीट कर जख्मी करने के आरोप में मो रईस को गिरफ्तार किया गया है।नगर थानेदार ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...