प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 4 -- कुंडा। मानिकपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर बड़ेरा गांव निवासी सत्य नारायण पटेल ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि दो अगस्त को 12 बजे वह अपने खेत में खूंटा लगा रहा था। तभी विपक्षी लाठी, डंडा व कुल्हाड़ी लेकर पहुंचे और उस पर हमला कर दिया। इसमें वह गंभीर घायल हो गया। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते भाग निकले। पीड़ित सत्य नारायण की तहरीर पर पुलिस ने कमला देवी पत्नी अवधेश कुमार यादव उसके बेटे नरेन्द्र यादव, बेटी रीनू और विनीता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...