रांची, मई 26 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची के कांके डैम साइड सर्वोदय नगर में जमीन कारोबारी रमेश उरांव की हत्या की जांच में पुलिस जुट गई है। मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा है। पुलिस की टीम ने अपराधी की पहचान कर ली है। पता चला है कि रमेश के साथ काम करने वाले ने ही घटना को अंजाम दिया है। रमेश उरांव का जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद की वजह से ही उसकी हत्या की गई है। पुलिस को पता चला है कि इस घटना में कई लोग शामिल हैं। इधर, पुलिस की टीम हत्या के आरोपी की तलाश में जुट गई है। हालांकि, अब तक अपराधी पुलिस के हाथ नहीं लगा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होगा। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा। गौरतलब हो कि जमीन कारोबारी की पत्नी तनु लकड़ा ने पुलिस को बताया था कि 18 को उनकी ...