गोंडा, मई 31 -- छपिया। भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुए मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया। उपचार के बाद तीन को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में तहरीर दी गयी है। एसओ संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि क्षेत्र के चकिया गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई । एक पक्ष के राम चंद्र अर्चना और करन दूसरे पक्ष के पूनम नरसिंह प्रमोद और विफई घायल हो गए। अर्चना राम चन्दर और करन को रेफर कर दिया गया। वहीं क्षेत्र के भेलखा चकिया निवासी संजय वर्मा ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि विपक्षी विफई सहित अन्य निवासी भेलखा चकमन पुरवा ने हमारे घर पर घुसकर मेरी बहन अर्चना, चचेरे भाई करन को मारने पीटने लगे जिससे मेरी बहन बेहोश हो गई। वहीं दूसरे पक्ष के भेलखा चकमन पुरवा गॉंव...