गोंडा, मई 3 -- मनकापुर, संवाददाता। क्षेत्र के कुड़वा जंगली गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें दोनों पक्षों से महिला व पुरुष मिला कर सोलह लोग घायल हो गये। खूनी संघर्ष के बाद घायलों को सीएचसी लाया गया। इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल सात लोगों को मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया है। मछली बाजार पुलिस चौकी के ग्राम कुड़वा जंगली में शनिवार की सुबह विवादित भूमि पर छप्पर रखने के मामले को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गयी। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोगों ने लाठी-डंडे लेकर एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इसमें एक पक्ष के भूलन (65), राम किशोर (32), शम्भूनाथ (33), शिवनाथ (34), मनोज साहू (19), सोनपती (65) घायल हो गईं। वहीं दूसरे पक्ष से रतीभान मिश्र (75),भुनेश्वर मिश्र (26), आलोक मिश्र (21), विपुल...