गोंडा, नवम्बर 12 -- तरबगंज। भूमि विवाद में छप्पर जलाने और मारपीट मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। किरन पत्नी दीनबन्धु रांगी ने तहरीर में आरोप लगाया है कि भूमि सम्बन्धी विवाद को लेकर बीते सोमवार को पंकज उर्फ राजेश ने पीड़िता के मड़हे में आग लगा दी। मौके पर सन्तोष, स्वामीदयाल, आशीष ने मिलकर पीड़िता और उसके पूरे परिवार को पीटा है। जान से मारने की धमकी भी दिए है। कोतवाल कमलाकांत त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...