सुल्तानपुर, दिसम्बर 6 -- दोस्तपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गोसैसिंहपुर (धरमपुर) गांव में जमीनी विवाद ने एक व्यक्ति की जान ले ली। एक दिसंबर को चार पहिया वाहन से रौंदे जाने से गंभीर रूप से घायल हुए वीरेंद्र नारायण तिवारी(45) की राजधानी लखनऊ के ट्रामा सेंटर में शनिवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद गांव में ग़म का माहौल है। पुलिस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए गाँव में मुस्तैदी से तैनात है। गोसैसिंहपुर (धरमपुर) निवासी उपेन्द्र नारायण तिवारी ने एक दिसंबर को पुलिस में घटना के सबंध में मुकदमा दर्ज करवाया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि ध्रुव नारायण तिवारी की पत्नी प्रियंका ने विवादित जमीन को लेकर बातचीत के लिए उन्हें अपने घर बुलाया था। बातचीत के दौरान ही आरोपी ध्रुव नारायण तिवारी लाठी लेकर गाली-गलौज करते हुए मारने दौड़ पड़े। शोर स...