हाजीपुर, जून 26 -- सहदेई बुजुर्ग । सं.सू. देसरी थाना क्षेत्र के देसरी बाजार में पूर्व से चल रहे आपसी भूमि विवाद में तीन भाइयों में मारपीट की घटना हुई। जिसमें चार जख्मी हो गए हैं। सभी घायल आपस में भाई और चाचा भतिजे हैं। सभी घायलों को देसरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया। घायल संतोष साह, विजय कुमार, गोलू कुमार, आर्यन राज हैं। जख्मी युवक ने बताया कि उसके दो चाचा दादी से अपने नाम पर जमीन लिखवा लिए हैं। इसका विरोध करने पर चाचा-भतीजे भाई में मारपीट की घटना हो गई। इसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई थी, घटना के बाद सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले को शांत कराया। मामले में पुलिस को अभी तक किसी भी पक्ष से आवेदन नहीं मिलने पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई ह...