बगहा, मई 13 -- गौनाहा/जमुनिया,एसं। गौनाहा थाना क्षेत्र के मरजदी सरेह में सोमवार दोपहर जमीनी विवाद में हुई चाकूबाजी में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी रेफरल हॉस्पिटल गौनाहा मे अपना ईलाज करा रहा था। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि सुचना मिलते ही हॉस्पिटल पहुंच कर हत्या के आरोपी अदनानुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बाकी आरोपियों के गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी किया जा रहा है। विदित हो कि सोमवार को घात लगाकर अपना जमीन घुमने गये 24 साल के इजमामुल हक को चाकू मार कर हत्या कर दिया गया था। घटना सोमवार को दोपहर करीब 3 बजे हुई थी। जिसमें इजमामुल गंभीर रूप से घायल हुआ था। इलाज के लिए बेतिया ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई थी। जिसमे परिजनों ने गौनाहा थाना में एक आवेदन देकर 18 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है।

हिंदी हि...