मिर्जापुर, दिसम्बर 10 -- मड़िहान। स्थानीय थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में मंगलवार सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले। मारपीट में महिला समेत नौ लोग जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। गोपालपुर गांव निवासी हरिराम और कैलाश के बीच भूमिधारी जमीन के लिए पांच वर्ष से विवाद चल रहा है। विवादित जमीन हरिराम के कब्जे में है। मंगलवार की सुबह एक पक्ष अपनी जमीन बताकर जुताई का प्रयास करने लगा। तभी दूसरा पक्ष भी पहुंच गया। दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्ष एक दूसरे पर टूट पड़े। दोनों के बीच जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले। मारपीट में दोनों पक्षों से महिला समेत नौ लोग जख्मी हो गए। ग्रामीणों की सूचना...