मिर्जापुर, अगस्त 9 -- पटेहरा, हिन्दुस्तान संवाद। संतनगर थाना क्षेत्र के समसदिया गांव में शुक्रवार की शाम भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी चले। मारपीट में चार लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने घायलों का उपचार कराने के बाद मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। समसदिया गांव में शाम लगभग आठ बजे पुराने भूमि रंजिश में दीवार खड़ा करने को लेकर 50 वर्षीय गोपीनाथ यादव और उनकी पत्नी 47 वर्षीय पूनम को विपक्षियों ने लाठी डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर जख्मी कर दिए। पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। घायल गोपीनाथ के पुत्र दुर्गेश यादव की तहरीर पर पुलिस ने बऊ उर्फ शंकर हरिजन, भोला चौहान, लीलावती, रजवंती के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। शनिवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने तुलसीप...