गंगापार, दिसम्बर 28 -- करछना के भभया का पूरा गांव में भूमि विवाद ने उग्र रूप ले लिया। आपसी कहासुनी के बाद दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें दोनों ओर के कई लोग घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष के उमाशंकर मिश्रा पुत्र राधेश्याम व उनके परिजन शामिल हैं। बताया गया कि दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था, जिससे गांव में आए दिन तनाव बना रहता था। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी करछना भेजा, जहां से गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल प्रयागराज रेफर किया गया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि थाना करछना में लिखित तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने मारपीट और जान से मारने की धमकी जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं किया। उल्टे शांति भंग में एकतरफा कार्रवाई की गई। पीड़ितों ने...