उन्नाव, नवम्बर 7 -- उन्नाव। मौरावां थाना क्षेत्र के मवई गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट दौरान महिलाओं और पुरुषों दोनों ने एक-दूसरे पर लाठी व पत्थरों से हमला कर दिया। मामला उग्र होते ही देखते ही देखते पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तभी किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मवई गांव के ही दो परिवारों के बीच पिछले कुछ समय से एक खेत की सीमांकन को लेकर विवाद चल रहा था। सुबह एक पक्ष खेत की जुताई कर रहा था, तभी दूसरे पक्ष के लोग वहां पहुंच गए और आपत्ति जताने लगे। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हुई जो देखते-देखते हिंसक झड़प म...