कौशाम्बी, अक्टूबर 22 -- सैनी, हिन्दुस्तान संवाद कोखराज थाना क्षेत्र के कल्यानपुर गांव में बुधवार की शाम भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इस दौरान महिलाओं समेत 10 लोगों को चोटें आई हैं। सभी को मेडिकल के लिए भेजा गया है। दोनों पक्षों की तहरीर लेकर पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। कल्यानपुर में एक जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा है। बुधवार की शाम एक पक्ष ने निर्माण कराना आरंभ कर दिया। इसे लेकर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। इन्होंने लाठी-डंडे से एक-दूसरे पर हमला बोल दिया। मारपीट में एक तरफ से महेश कुमार पुत्र राजलाल, उसकी पत्नी संगीता देवी, भाई सचिन कुमार, भयाहू आरती देवी व भाई उमेश कुमार को चोटें आई हैं। वहीं, दूसरी ओर निर्माण करा रहे पक्ष से पूजा देवी पुत्री चुम्मा लाल, उसकी बहन मधु देवी, अ...