प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 20 -- अंतू। थाना क्षेत्र के भवानीपुर मिश्रौली निवासी अजय तिवारी का गांव के एक परिवार से जमीन का विवाद चल रहा है। अजय का आरोप है कि विरोधी मंगलवार को दर्जन भर लोगों के साथ उसके घर पहुंच गए। उसके घर पर ईंट-फेंकने लगे। विरोध करने पर अजय, उसके परिवार के नागेंद्र, राम पाल, शैलेंद्र को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की तहरीर थाने में दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...