चतरा, मई 22 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के सोनपुरबीघा गांव में मंगलवार की देर शाम भूमि विवाद में घटे मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलो में पहले पक्ष के केसर यादव, राहुल यादव शकुंतला देवी और दूसरे पक्ष के अनुग्रह यादव, लक्ष्मण यादव, द्वारिका यादव, हरदेव यादव शामिल है। सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंटरगंज में किया गया। गंभीर चोट रहने के कारण पहले पक्ष के केसर यादव, राहुल यादव और दूसरे पक्ष के लक्ष्मण यादव को चतरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। केसर यादव की स्थिति गंभीर रहने के कारण चतरा सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। शकुंतला देवी ने बताई कि मेरे 5 डिसमिल जमीन पर अनुग्रह यादव जबरन अपना मकान बना रहा था। मना करने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी डंडे से बेरहमी मारपीट कर...