छपरा, नवम्बर 25 -- तरैया, संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न गांवों में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तरैया की गुड़िया खातून और राजधानी के राहुल कुमार को रेफरल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया। अन्य घायलों में पवन कुमार चौधरी, पप्पू कुमार चौधरी (देवरिया), सीखना खातून, यासमीन खातून, मो. मुतस्किल (तरैया), अमरनाथ सिंह, अक्षय कुमार शहनेवाजपुर), प्रेम कुमार महतो, किरण देवी (जयथर), ऋषि कुमार (चंचलिया), सुनील प्रसाद (फेनहरा), मंटू कुमार राय, बीटू कुमार (भलूआ शंकरडीह), अखिलेश सिंह (डुमरी छपिया), संजीत कुमार (पचभिंडा) शामिल हैं। सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अंग्रेजी और देशी 42 लीटर शराब बरामद, प्राथमिकी दर्ज तरैया, संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने पोखरेड़ा...