आजमगढ़, जून 17 -- आजमगढ़, संवाददाता। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के खानपुर भगतपट्टी गांव में रविवार की शाम भूमि विवाद को लेकर एक पक्ष ने लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर पिता-पुत्र सहित चार लोगों को घायल कर दिया। उन्हें मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस 13 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के खानपुर भगतपट्टी गांव निवासी पतिराम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने खेत में शौचालय का निर्माण करा रहे हैं। रविवार को विपक्षी लक्ष्मण और हीरा ने काम रोक दिया। विरोध करने पर लाठी-डंडा और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। कुल्हाड़ी से चोट लगने से सतिराम और उनके पिता श्यामधारी घायल हो गए। बीचबचाव में आईं परिवार की लीलावती पत्नी श्यामधारी और पतिराम को मारपीट कर घायल कर दिया। बचाव के लिए घर भागे तो वहां भी जाकर पी...