भागलपुर, नवम्बर 7 -- थाना क्षेत्र के खेरैहिया पंचायत के वार्ड संख्या सात निवासी किसान को भूमि विवाद में मारपीट कर जख्मी कर देने का मामला सामने आया है। पीड़ित किसान मनटुन सिंह ने अकबरनगर थाना में लिखित आवेदन देकर तीन लोगों को आरोपी बनाया है। किसान ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे श्रीरामपुर के कुछ दबंग अहमदपुर दियारा स्थित उसके खेत में पहुंचे और अपशब्द कहते हुए मारपीट करने लगे। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। घटना के बाद देर शाम पीड़ित ने थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...