बगहा, नवम्बर 24 -- बेतिया। बैरिया थाना क्षेत्र के बगही लइया टोला वार्ड 15 में भूमि विवाद में सिंधु कुमारी (15) व उसकी चाची को कतिपय तत्वों ने चाकू मार जख्मी कर दिया है। पीड़ित सुनील चौधरी की पुत्री सिंधु कुमारी के बयान पर पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है। एफआईआर में गांव के रहने वाले सुरेंद्र चौधरी, उनकी पत्नी सिंधु देवी, पुत्री पूनम कुमारी को नामजद किया गया है। एफआईआर में सिंधु कुमारी ने बताया है कि घर के बगल में उन लोगों की खाली जमीन है, जिस पर उनके पड़ोसी से मुकदमा चल रहा है। आठ नवंबर को सिंधु घर पर अकेली थी। उसके मम्मी पापा बाहर गए थे। तभी उसे जानकारी हुई कि उसके खाली जमीन पर ट्रैक्टर से ईट गिराया जा रहा है। यह सुन जब वह जमीन पर गई तो आरोपित गाली गलौज करने लगे। गाली देने से मना करने पर सुरेंद्र चौधरी ने चाकू से गला के प...