गोंडा, मार्च 12 -- खरगूपुर। जमीन संबंधी विवाद में कहासुनी के बाद एक पक्ष ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इसमें अधेड़ महिला घायल हो गई। क्षेत्र के हिन्दूनगर बांकी के कोटिया निवासी राम केवल सोनकर व देवी प्रसाद में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। आरोप है कि मंगलवार सुबह देवी प्रसाद, दिनेश कुमार और सीतापति ने राम मनोहर की मां केशपति (55) पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर घायल महिला को अस्पताल भिजवाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...