दरभंगा, नवम्बर 28 -- दरभंगा। भालपट्टी थाना क्षेत्र के मुरिया-लोआम पथ में ठकुरनिया पोखर के पास रेडिएंट फायर सेफ्टी आवासीय इंस्टिट्यूट में गुरुवार की दोपहर बाद अपराधियों ने जमकर गोलीबारी की। जमीन कब्जा को लेकर पहुंचे आधा दर्जन अपराधियों ने चार से पांच राउंड फायरिंग की। एक गोली इंस्टिट्यूट संचालक की कार में लगी। इस दौरान जेसीबी के सहारे इंस्टिट्यूट के मकान एवं दीवाल को तोड़ दिया गया। अपराधियों के हमले से इंस्टिट्यूट के संचालक मो. ओजैर के पुत्र रहबर की दाहिनी कनपटी के नीचे फट गया। इंस्टिट्यूट में वहां कई जिलों के दर्जनों छात्र रहते हैं। गोलीबारी के दौरान वहां काफी समय तक गहमागहमी बनी हुई थी। पुलिस के पहुंचते ही सभी अपराधी वहां से भाग निकले। घटनास्थल पर अपराधियों की जेसीबी छूट गई। संस्थान के संचालक रहबर ने घटना को अंजाम देने का आरोप मुरिया निवा...