सुल्तानपुर, नवम्बर 24 -- कादीपुर। कोतवाली क्षेत्र के सरायरानी निवासी सूबेदार तिवारी का आरोपियों से जमीनी विवाद चल रहा था। आरोप है कि रविवार को सुबह दस बजे आरोपी लाठी डंडा एवं सरिया लेकर आए। विपक्षी जान से मारने की नियत से उनके ऊपर हमला बोल दिया। जिससे उनका सिर पर गंभीर चोट आई। विपक्षियों ने उनके टीन शेड को भी तोड़ डाला। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर गांव के ही लालजी तिवारी, अतुल तिवारी, अमित एवं राम शबद के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...