हाजीपुर, जून 6 -- महनार। संवाद सूत्र महनार थाना क्षेत्र के नारायणपुर डेढ़पुरा गांव में जमीन पर जबरन कब्जा करने का विरोध करने को लेकर मारपीट कर एक महिला एवं कई अन्य लोगों को जख्मी कर दिया गया। जख्मी महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में भर्ती कराया गया। घटना को लेकर महनार थाना में पुलिस से लिखित शिकायत की गई है। घटना को लेकर अनोज कुमार पिता दुर्गी राम की ओर से पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में कहा गया है कि वह सभी अपने दरवाजे पर बैठे थे। तभी मौजी राम के पुत्र विजय कुमार राम, अमन कुमार भारती, सिंगेश्वर राम के पुत्र दीपक कुमार, मनीष कुमार के साथ कौशल कुमार, दिनेश कुमार दिनकर, विक्रम कुमार, बिरजू कुमार, रामजी राम, शिवजी राम, सचिन कुमार, धीरज कुमार एवं 10 अज्ञात लोग उनकी परती जमीन पर सीमेंट, गिट्टी, बालू से पिलर बनाने का प्रया...